विशाल वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की

गुरुग्राम – इस विश्व पर्यावरण दिवस पर फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एक हानिकारक पर्यावरण को समृद्ध प्राकृतिक आवास में बदलकर ईकोलॉजिकल बहाली सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कैचफाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रोजेक्ट ’रिस्पॉन्सिबल रूट्स’ के तहत फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस एनएसजी मानेसर कैंपस में 4 साल की अवधि में एक लाख देशी पेड़ लगाएगी। घने और तेजी से बढ़ते जंगलों की वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए विशेष वैज्ञानिक रूप से सिद्ध तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य पारिस्थितिकी संतुलन को बहाल करना और लैंडस्केप को नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव से सकारात्मक, संपन्न पारिस्थितिकी तंत्र में बदलना है।’रिस्पॉन्सिबल रूट्स’ क्लाइमेट एक्शन, जैव विविधता संरक्षण और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति एफजीआईआई की प्रतिबद्धता के अनुरूप है तथा एक टिकाऊ और लचीला भविष्य सुनिश्चित करता है।इस पहल पर टिप्पणी करते हुए फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनुप राऊ ने कहा,फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस में हम सार्थक पर्यावरणीय परिवर्तन को आगे बढ़ाने और अधिक लचीले भविष्य में योगदान देने की अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं। भारत ने 2000 से अब तक 2.33 मिलियन हेक्टेयर ट्री कवर खो दिया है, जिसमें पिछले पांच वर्षों में औसतन 668,000 हेक्टेयर का सालाना नुकसान हुआ है। ये आंकड़े तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता हेतु आगाह करते हैं।विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारी इस नई पहल के माध्यम से हमारा लक्ष्य वायु की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और अर्बन हीट स्ट्रैस को कम करना है; जिससे 12,000 से अधिक व्यक्तियों को सीधे लाभ होगा। इस पहल को लंग्स ऑफ हरियाणा परियोजना के साथ हमारे सहयोग को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य वायु की गुणवत्ता में सुधार करना और श्वसन संबंधी बीमारियों को कम करना है। कैच फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष भारत सिसोदिया ने कहा,फ्यूचर जेनेराली के साथ मिलकर हम सिर्फ वृक्षारोपण नहीं बल्कि एक विरासत का रोपण रहे हैं। सीवीएसपी मियावाकी पद्धति का उपयोग करके, यह जंगल तेज़ी से जैव विविधता को बहाल करेगा, वायु की गुणवत्ता में सुधार करेगा, और इस बात का जीवंत उदाहरण बनेगा कि कैसे कॉर्पोरेट ऐक्शन पर्यावरण परिवर्तन को बढ़ावा दे सकता है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!