सांसद बने रमेश अवस्थी का एक वर्ष पूरा, कार्यकर्ताओं का हुजूम

कानपुर – सांसद रमेश अवस्थी ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया है। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सबको चौंकाने वाले रमेश अवस्थी ने कल कार्यकर्ताओं के साथ अपनी खुशी साझा की। पत्रकार से नेता बने अवस्थी जनसंपर्क की कला में माहिर माने जाते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य संगठन के प्रति समर्पित और निःस्वार्थ सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करना था। समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकप्रिय विधायक पंकज सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, जिन्हें सांसद अवस्थी ने देश की सामरिक शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक \’ब्रह्मोस\’ मिसाइल की प्रतिकृति भेंट की।अपने संबोधन में पंकज सिंह ने कहा कि सांसद रमेश अवस्थी ने बीते वर्ष उल्लेखनीय विकास कार्य किए हैं। उन्होंने संगठन को एक परिवार के रूप में जोड़कर जनहित कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक और सामरिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने अवस्थी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। सांसद अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा,यह वर्ष सेवा, संवाद और संकल्प का रहा। मैंने कानपुर की खोई हुई गरिमा को पुनः स्थापित करने का प्रण लिया था, जिसमें आपके सहयोग और आशीर्वाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।हाल ही में कानपुर के लिए पहली बार स्वीकृत एलिवेटेड रोड परियोजना ने सांसद अवस्थी की लोकप्रियता को नए शिखर तक पहुंचा दिया है। इस परियोजना के तहत डीपीआर के मुताबिक रामादेवी, गोल चौराहा, जरीब चौकी चौराहा और टाटमिल चौराहा के आसपास रैंप बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी। इस रोड को घंटाघर से जोड़ने के लिए हैरिसगंज पुल का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रामादेवी चौराहे पर इस एलिवेटेड रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा, जिससे घंटाघर और आसपास के थोक बाजारों तथा मोहल्लों के निवासी चंद मिनटों में अहिरवां एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इस परियोजना से कानपुर की यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होने की उम्मीद है, और नागरिक इसे अवस्थी के नेतृत्व में शहर के विकास के नए अध्याय के रूप में देख रहे हैं।समारोह में पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्र, पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं और सभी मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया, जिसमें सभी ने सांसद अवस्थी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम देर रात तक चला, जो सांसद अवस्थी की लोकप्रियता और जनता से उनके गहरे जुड़ाव का प्रमाण था।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!