जेईई एडवांस्ड 2025 में श्री चैतन्या एकेडमी की अनन्या त्रिपाठी टॉपर बनीं

वाराणसी – इन्फिनिटी लर्न (Infinity Learn) की पहल, श्री चैतन्या एकेडमी ने वाराणसी टेस्ट प्रेप सेंटर से जेईई एडवांस्ड 2025 के बेहतरीन नतीजे घोषित किए हैं। इस सेंटर ने शहर की गर्ल टॉपर अनन्या त्रिपाठी को तैयार किया है, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 133 प्राप्त की है। अनन्या श्री चैतन्या एकेडमी की रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट हैं और उन्होंने अपनी तैयारी की शुरुआत ओरिजेंस से की थी, जो अब श्री चैतन्या एकेडमी का हिस्सा है।इसके साथ ही, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 35 से अधिक छात्र अब प्रतिष्ठित IITs में दाखिला लेकर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।श्री चैतन्या ग्रुप की सीईओ और डायरेक्टर व इन्फिनिटी लर्न की को-फाउंडर, श्रीमती सुषमा बोप्पना ने कहा:“अनन्या की सफलता हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह उनकी मेहनत और हमारे शिक्षकों की लगन का परिणाम है। यह उपलब्धि हमारे उस मिशन को मजबूती देती है जिसमें हम हर छात्र को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं। हम अनन्या और सभी टॉपर्स को उनके आईआईटी के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।श्री चैतन्या द्वारा स्थापित इन्फिनिटी लर्न के फाउंडिंग सीईओ श्री उज्जवल सिंह ने कहा: वाराणसी से अनन्या का जेईई एडवांस्ड टॉपर बनना हमारे लिए गर्व की बात है। यह साबित करता है कि टियर 2 और 3 शहरों के छात्र भी बिना मेट्रो सिटी जाएं, टॉप रैंक ला सकते हैं। यह हमारे ‘बच्चा सीखा कि नहीं’ उद्देश्य को दर्शाता है और हमें देशभर में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। अनन्या त्रिपाठी ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा,AIR 133 पाना बहुत ही खास अनुभव है। श्री चैतन्या एकेडमी के शिक्षकों का धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा मुझे गाइड किया। उनकी क्लियर गाइडेंस, स्ट्रक्चर्ड प्लान और समय पर फीडबैक से मुझे लगातार सुधार करने में मदद मिली। वाराणसी से होने के नाते, यह सफलता मेरे लिए और उन सभी के लिए मायने रखती है जो मानते हैं कि सही मेंटरशिप और सोच से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है। श्री चैतन्या एकेडमी वाराणसी में तीन टेस्ट प्रेप सेंटर चलाता है दुर्गाकुंड, शक्ति नगर और शिवपुर जो जेईई और नीट की तैयारी के लिए क्वालिटी कोचिंग उपलब्ध कराते हैं। यहां अनुभवी फैकल्टी, स्ट्रक्चर्ड स्टडी मॉड्यूल्स और पर्सनल मेंटरिंग दी जाती है, जिससे छात्र अपने ही शहर में रहकर बेहतरीन रिजल्ट हासिल कर सकें।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!