शुभंकर ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के रियलमी हिप हॉप इंडिया सीजन 2 का ताज अपने नाम किया

गुरुग्राम- ताज की जंग आखिरकार एक रोमांचक मोड़ पर खत्म हुई, जब शुभंकर उर्फ हेक्टिक अमेज़न की मुफ़्त स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रियलमी हिप हॉप इंडिया सीज़न 2 के विजेता बने। जज रेमो डिसूज़ा और मलाइका अरोड़ा की अगुवाई में, इस सीज़न ने हिम्मत, अपनी अलग पहचान और हिप हॉप की असीम भावना को पूरे दिल से सेलिब्रेट किया। लगातार बढ़ती लोकप्रियता के साथ, यह शो हर हफ्ते सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले स्ट्रीमिंग ओरिजिनल्स में शुमार रहा है, इसकी वजह हैं जबरदस्त मुकाबले, असली टैलेंट और हर एपिसोड में आने वाले अप्रत्याशित ट्विस्ट्स। फिनाले को और यादगार बनाने पहुंचे अपकमिंग फिल्म मेट्रो…इन दिनों के लीड स्टार्स सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर, जो न सिर्फ चैंपियंस का हौसला बढ़ाने आए थे, बल्कि अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे थे, यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज़ होने वाली है।जोश और कलात्मकता से भरपूर फिनाले में, शुभंकर ने दमदार फाइनलिस्ट्स, हितेश, रूल ब्रेकर्ज़, अमन-कुनाल और लिल पूल को पीछे छोड़ते हुए बाज़ी मार ली, जिनमें से हर कंटेस्टेंट ने मंच पर अपना अनोखा स्टाइल पेश किया। अपनी जोरदार ऊर्जा और KRUMP स्टाइल पर बेहतरीन पकड़ के साथ, शुभंकर ने मंच पर कब्जा कर लिया और विजेता बेल्ट को उठाया, एक ऐसा पल जो जोश से भरपूर, बिल्कुल बिजली की चमक जैसा था। अब जब ट्रॉफी उनके हाथ में है, तो शुभंकर का फोकस सिर्फ डांस स्टेज तक सीमित नहीं है। KRUMP को और ऊंचाइयों तक ले जाने के इरादे से वह अब रियलिटी शोज़, फिल्मों, थिएटर और वेब सीरीज़ की दुनिया में कदम रखने की तैयारी में हैं ताकि इस डांस फॉर्म को और ज़्यादा पहचान मिल सके और उनकी कला की असीम प्रतिभा का प्रदर्शन हो।विजेता बनने की खुशी में शुभंकर ने कहा,हिप हॉप इंडिया S2 में मेरी यात्रा अद्भुत रही और यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। रेमो सर और मलाइका मैम ने हर समय मेरा मार्गदर्शन किया, जो मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा। KRUMP ने मुझे उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना और बिना शब्दों के अपनी बात कहना सिखाया। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझमें यह गुण देखा। अब समय है कि KRUMP को उन जगहों पर ले जाया जाए जहां वह कभी नहीं पहुंचा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!