राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 11 और 12 दिसंबर 2025 को जयपुर में

नई दिल्ली- राजस्थान सरकार का उद्योग विभाग 11 और 12 दिसंबर 2025 को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन, राज्य सरकार की निवेश प्रोत्साहन रणनीति का अगला महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसे पिछले वर्ष आयोजित वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 की अपार सफलता के बाद आगे बढ़ाया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए थे।कॉन्क्लेव के दौरान, उन निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की प्रगति साझा की जाएगी जिन पर पहले ही समझौता ज्ञापनों के माध्यम से सहमति बन चुकी है। इसके साथ ही दो दिवसीय आयोजन में राजस्थान की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और निवेश के सामाजिक-आर्थिक प्रभावों को प्रदर्शित किया जाएगा। राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने कहा, यह कॉन्क्लेव राज्य की आर्थिक दिशा को नई ऊर्जा देगा और व्यापार सुगमता के लिए किए गए महत्त्वपूर्ण सुधारों को उजागर करेगा। हम मानते हैं कि निवेश योग्य परियोजनाओं पर साझेदारी के माध्यम से सार्वजनिक सेवाओं में बदलाव, जवाबदेही और संसाधनों का प्रभावी उपयोग संभव है। इस मंच पर वैश्विक व्यापार, तकनीक, नवाचार और आपूर्ति श्रृंखला के भविष्य को लेकर विचार विमर्श होगा जिसमें विश्वस्तरीय नीति-निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों और नवाचारकर्ताओं की सहभागिता तय है। निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के उद्यमियों, स्टार्टअप्स और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों के साथ नेटवर्किंग और साझेदारी के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा लागू किए जा रहे सुधारों और व्यवसाय-अनुकूल नीतियों को भी इस कॉन्क्लेव में प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा। बुनियादी ढांचे, उपयोगिता सेवाओं, सूचना प्रौद्योगिकी, डीप-टेक, बीएफएसआई, कौशल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण जैसे विविध क्षेत्रों में निवेश योग्य परियोजनाएं पेश की जाएंगी, जिन पर सरकारी-निजी भागीदारी के माध्यम से कार्य किया जा सकेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!