काव्या मारन सबसे महंगे सिंगर की दुल्हनिया बन सकती हैं

हैदराबाद – सनराइजर्स की मालकिन अक्सर मैच के दौरान अपनी सादगी भरे एक्सप्रेशन से सोशल मीडिया पर छा जाती हैं. हालांकि इस वक्त काव्या अपने एक्सप्रेशन कि वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. अभी अभी ताजा खबर आई है कि काव्या मारन जल्द शादी कर सकती है. हालांकि उनकी शादी किसी क्रिकेटर से नहीं, बल्कि एक मशहूर और सबसे महंगे सिंगर से हो सकती है.जी हां, सही सुना आपने काव्या एक मशहूर सिंगर की दुल्हनिया बनने को लेकर चर्चा में हैं. 33 साल की काव्या की शादी की खबरें इस वक्त सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका नाम जिस शख्स से जुड़ा रहा है, वो इस वक्त भारत का सबसे अमीर म्यूजिशियन है और यह म्यूजिशियन कोई और नहीं बल्कि साउथ के सबसे महंगे सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर हैं, जो आरआरआर और मास्टर समेत कई सुपरहिट फिल्मों के हिट ट्रैक बना चुके हैं. लेटेस्ट रूमर्स के मुताबिक, काव्या और अनिरुद्ध जल्द ही एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं.अनिरुद्ध रविचंदर और काव्या मारन को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि दोनों पिछले एक साल से डेट कर रहे हैं और अब यह रिश्ता शादी के मोड़ पर पहुंच गया है. दोनों की शादी की चर्चा वहां से शुरू हुई जब हाल ही में एक रेडिट यूजर ने एक पोस्ट में दावा करते हुए लिखा है,अनुमान लगाया जा रहा है कि संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर और कलानिधि मारन की बेटी और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम की मालकिन काव्या मारन रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सुपरस्टार रजनीकांत ने व्यक्तिगत रूप कलानिधि मारन से दोनों के रिश्ते के बारे में बात की है. इसके बाद उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!