नई दिल्ली – टीसीआई फाउंडेशन, जो ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की सामाजिक शाखा है,ने साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से आईएमटी मानेसर में \”राही दृष्टि केंद्र\” का उद्घाटन किया। यह केंद्र ट्रक ड्राइवरों और उनके सहायकों को समर्पित है जो भारत के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अहम भूमिका निभाते हैं और अब उन्हें समग्र नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करेगा। यह टीसीआई फाउंडेशन द्वारा देश में स्थापित 10वां राही दृष्टि केंद्र है। देश भर के ट्रक ड्राइवर अपने परिवारों से लंबे समय तक दूर रहते हैं और अक्सर अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते। कमजोर दृष्टि कई बार सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। यह केंद्र इन चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। दृष्टि जांच के अलावा, प्रत्येक केंद्र ट्रक चालकों की स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं को भी इंगित करता है, जैसे कि मधुमेह की जांच कराना। ये केंद्र तकनीक के माध्यम से महत्वपूर्ण डेटा भी एकत्र करते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को बेहतर बनाया जा सके। आईएमटी मानेसर में स्थित राही दृष्टि केंद्र देश के सबसे बड़े औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स केंद्रों में से एक में स्थित है, जिससे इस क्षेत्र में कार्यरत बड़ी संख्या में ट्रक चालकों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्र का उद्घाटन TCI फ्रेट के सीईओ श्री ईश्वर सिंह सिगर, साइटसेवर्स इंडिया के सीईओ श्री आर. एन. मोहंती, और टीसीआई फाउंडेशन के डायरेक्टर जनरल और प्रमुख डॉ. मुनीश चंदर के द्वारा किया गया। समारोह में ट्रांसपोर्टर्स, ड्राइवर, लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के प्रतिनिधि, और टीसीआई फाउंडेशन व साइटसेवर्स इंडिया के कर्मचारी भी उपस्थित थे।एक सामाजिक पहल के रूप में, टीसीआई फाउंडेशन देशभर के वंचित समुदायों की सेवा करती है और इसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल से संबंधित कई कार्यक्रम चलाती है। इसके अलावा, संस्था का विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ भी सहयोग है।सड़क सुरक्षा की समस्या को और अधिक व्यापक रूप से संबोधित करने के लिए, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड देशभर में सेफ सफर’ अभियान भी चला रहा है। पिछले 5 वर्षों में इस अभियान ने लगभग 12 लाख लोगों को अपनी जागरूकता सत्रों के माध्यम से प्रभावित किया है।
टीसीआई फाउंडेशन द्वारा \”राही दृष्टि केंद्र\” का उद्घाटन
