इंडोर नेटवर्क एवं डेटा स्पीड के अनुभव को बनाया बेहतर

गुरुग्राम- जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज हरियाणा में अपने नेटवर्क में उल्लेखनीय विस्तार की घोषणा की है। कंपनी ने 1500 से अधिक साईट्स पर सबसे प्रभावी 900 एमएचजैड स्पैक्ट्रम को सफलतापूर्वक तैनात किया है तथा मुख्य शहरों जैसे पानीपत, सोनीपत, भिवानी, रेवाड़ी, पलवल, जींद, सिरसा, हिसार, रोहतक, करनाल, अंबाला, कुरूक्षेत्र, बहादुरगढ़ आदि में 1200 से अधिक साईट्स पर अपनी क्षमता को 5एमएचजैड से दोगुना कर 10 एमएचजैड कर लिया है। नेटवर्क में इस अपग्रेड के चलते खासतौर पर घनी आबादी वाले एवं शहरी इलाकों में वी के उपभोक्ता उत्कृष्ट इंडोर नेटवर्क का अनुभव पा रहे हैं। इसके अलावा वी ने हरियाणा की 1900 से अधिक साईट्स पर 2100 एमएचजैड बैण्ड में अपने स्पैक्ट्रम को 10 एमएचजैड से अपग्रेड कर 15 एमएचजैड कर लिया है। इस विस्तार के चलते उपभोक्ता वी गीगानेट पर तेज़ डेटा स्पीड का अनुभव पा रहे हैं। वी ने हरियाणा में 950 से अधिक नई साईट्स भी लगाई हैं। अपने नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने तथा उपभोक्ताओं को वी का सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क अनुभव प्रदान करने की योजनाओं के तहत यह क्षमता विस्तार एवं अपग्रेडेशन किया गया है। इस विकास पर बात करते हुए राहुल जोशी, क्लस्टर बिज़नेस हैड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, 900 एमएचजैड की तैनाती और 2100 एमएचजैड का अपग्रेडेशन हरियाणा में वी के नेटवर्क को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अपग्रेड से वी के उपभोक्ता वी गीगानेट पर अच्छे इंडोर कवरेज, बेहरीन कॉलिंग और फास्ट डेटा स्पीड का अनुभव पा सकेंगे। आने वाले समय में भी हम अपने नेटवर्क को सशक्त बनाने के प्रयास जारी रखेंगे और आज की डिजिटल दुनिया में अपने उपभोक्ताओं के लिए इस तरह की अनूठी पेशकश लाते रहेंगे। वी अपने उपभोक्ताओं के लिए कई नए ऑफर्स और प्लान्स भी लेकर आया है, ताकि वे वी नेटवर्क पर और भी बेहतर अनुभव पा सकें। हाल ही में हरियाणा में लाए गए कुछ ऑफर्स हैं:वी नॉनस्टॉप हीरोः भारत का पहला ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लान, जो अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स के साथ ट्रूली अनलिमिटेड डेटा और बहुत कुछ देता है। वी नॉनस्टॉप हीरो तीन अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध है, जिसे प्रीपेड उपभोक्ताओं की डेटा कोटा संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। 28 दिन की वैलिडिटी पर रु 398 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध वी नॉनस्टॉप हीरो प्लान वैलिडिटी की पूरी अवधि के दौरान डेटा का चिंतामुक्त अनुभव प्रदान करते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!