भारत गोल्फ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जाएगा

नई दिल्ली- युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) को जनवरी 2026 में पहले इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग (आईजीपीएल) के आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी है। भारतीय गोल्फ यूनियन देश में गोल्फ के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) है। इस बहुप्रतीक्षित लीग का उद्देश्य गोल्फ को विशेष रूप से युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना और इसे अधिक सुलभ बनाना है। यह लीग भारत गोल्फ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की जाएगी, जो आयोजन की व्यवस्थाओं और प्रचार-प्रसार में भारतीय गोल्फ यूनियन की साझेदार की भूमिका निभाएगा।भारतीय गोल्फ यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने, जिसकी अगुवाई मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) विभूति भूषण ने की, वुमन गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजीएआई) की महासचिव और आईजीपीएल बोर्ड की सदस्य चंपिका सयाल के साथ केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से औपचारिक मुलाकात की।इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत में जमीनी स्तर पर गोल्फ को बढ़ावा देने, खेल में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और आईजीपीएल के व्यापक रोडमैप पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। यह पहल न केवल गोल्फ को एक लोकप्रिय खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि भारत को वैश्विक गोल्फ मानचित्र पर भी एक नई पहचान दिलाने की संभावना रखती है।आईजीयू के महानिदेशक विभूति भूषण ने बैठक के बारे में बात करते हुए कहा, यह भारतीय गोल्फ यूनियन के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात रही कि हमें माननीय खेल मंत्री और पर्यटन मंत्री से उनके निवास पर मिलने और सरकार की खेल क्षेत्र को मजबूत करने की दृष्टि को समझने का अवसर मिला। हमें अत्यंत हर्ष है कि खेल मंत्रालय ने पहले इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए हामी भर दी है। यह लीग भारत में गोल्फ को लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और इसका आयोजन जनवरी 2026 में किया जाएगा। आईजीपीएल के माध्यम से हम विश्व स्तरीय गोल्फ प्रतिभाओं की खोज और उन्हें पोषित करने का कार्य करेंगे, जो आगे चलकर भारत का वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।आईजीपीएल एक शहर-आधारित फ्रेंचाइज़ी लीग होगी, जिसमें एमेच्योर और प्रोफेशनल खिलाड़ी टीम फॉर्मेट में खेलेंगे। आईजीपीएल का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 10 लाख से अधिक स्कूल और कॉलेज छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं और कोचिंग प्रदान करना है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!