मेगा ऑक्शन से पहले साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने बरकरार रखी कप्तानी की कमान

नई दिल्ली – बहुप्रतीक्षित दिल्ली प्रीमियर लीग सीज़न 2 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 6 और 7 जुलाई को होने जा रहे मेगा ऑक्शन में 6 जुलाई को पुरुष टीमों के लिए और 7 जुलाई को महिला टीमों के लिए प्लेयर्स का ऑक्शन किया जाएगा। जैसे कि पुरुष टूर्नामेंट में दो नई टीमें जुड़ गई हैं, ऐसे में लीग का विस्तार अब एक नए मुकाम पर पहुँचने होने जा रहा है, साथ ही रोमांच और प्रतिस्पर्धा भी रफ्तार पकड़ रही है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ इस सीज़न की सबसे ज्यादा चर्चित टीमों में से एक है, जो पहले संस्करण की रनर-अप रही थी। इस बार यह टीम मेगा ऑक्शन में एक नए विज़न और मजबूत लीडरशिप के साथ उतर रही है। पुरुष टीम ने आधिकारिक तौर पर अपने स्टार बल्लेबाज़ आयुष बडोनी को बरकरार रखा है, जो पिछले सीज़न में दमदार कप्तान रहे थे। वहीं, महिला टीम की कमान फिर से दिल्ली की उभरती हुई क्रिकेटर श्वेता सेहरावत को सौंपी गई है। यह दिखाता है कि यह फ्रेंचाइज़ी युवा और प्रभावशाली टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ की कोशिश है कि इस बार के ऑक्शन में ऐसे प्लेयर्स चुने जाएँ, जिससे टीम में युवाओं के जोश और अनुभवी प्लेयर्स, दोनों का सही तालमेल बन सके, ताकि इस बार दोनों टीमें खिताब जीतने का सपना पूरा कर सकें।साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के सह-मालिक शिखर धवन ने ऑक्शन से पहले अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा, हमने देखा है कि हमारी टीमें क्या कर सकती हैं, अब वक्त है एक कदम और आगे बढ़ने का। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ में हम सिर्फ टीम नहीं बना रहे, बल्कि जुनून, जज्बे और स्मार्ट क्रिकेट की एक मजबूत संस्कृति भी गढ़ रहे हैं। आयुष और श्वेता जैसे कप्तानों के साथ, भविष्य बेखौफ और सुनहरा नजर आ रहा है।टीम के दूसरे सह-मालिक ईशविन सिंह होरा, रीच ग्रुप, ने कहा, इस सीज़न का मुकाबला और भी बड़ा, बेहतर और ज्यादा रोमांचक होने वाला है। दो नई टीमों के पुरुष लीग में शामिल होने और महिला क्रिकेट के तेजी से उभरने के साथ, यह दिल्ली क्रिकेट और खासकर डीपीएल के लिए बेहद खास समय है, जो युवाओं को सशक्त करता है। हम ऑक्शन में एक साफ स्ट्रेटेजी और अपने विज़न पर भरोसे के साथ उतर रहे हैं और हमें एक शानदार सीज़न की उम्मीद है।साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ अपनी पिछली विरासत पर आगे बढ़ते हुए इस बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने की पूरी तैयारी में है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में संचालित यह लीग उभरती प्रतिभाओं को मजबूत मंच देती है और क्रिकेट के भविष्य को आकार देती है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!