महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e की पैक टू डिलीवरी जुलाई के अंत से शुरू होगी

नई दिल्ली – महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) \’इलेक्ट्रिक ओरिजिन\’ ने भारत के EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) बाज़ार में वैल्यू के हिसाब से सबसे आगे जगह बना ली है। ग्राहकों के जबरदस्त भरोसे और उत्साह के कारण, देश भर में हर 10 मिनट में एक महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी बिक रही है। इस शानदार रफ्तार को जारी रखते हुए, महिंद्रा अपनी दमदार BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी के पैक टू मॉडल की डिलीवरी जुलाई के अंत से शुरू कर रही है। इनकी आकर्षक शुरुआती कीमत रु 21.90 लाख है। ग्राहकों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए, पैक टू में अब 59 kWh बैटरी विकल्प के साथ एक नया 79 kWh बैटरी विकल्प भी मिलेगा। इससे ये गाड़ियां शहर में असल में क्रमशः 500 किलोमीटर और 400 किलोमीटर तक चल पाएंगी। दोनों बैटरी विकल्पों में महिंद्रा की आधुनिक टेक्नोलॉजी का पूरा सूट (सेट) मिलेगा। इसमें 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम (डॉल्बी एटमॉस के साथ), एक पूरी ग्लास रूफ), लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), XEV 9e में ट्रिपल-स्क्रीन वाइड सिनेमास्कोप, और BE 6 में रेस-रेडी डिजिटल कॉकपिट शामिल है। ये सब मिलकर इनोवेशन, सुरक्षा और आधुनिक लक्ज़री का बेहतरीन मेल बनाते हैं। इसके अलावा, महिंद्रा BE 6 पैक ट\’ को पैक थ्री वाले प्रीमियम सेज लेदरेट इंटीरियर्स से और भी बेहतर बना रही है। इसके साथ केबिन को और भी खुला और शानदार दिखाने के लिए एक सुंदर आइवरी रूफ फिनिश भी मिलेगा।सभी इंतज़ार कर रहे ग्राहकों को अपनी बुकिंग को नए पैक टू 79 kWh वेरिएंट में अपग्रेड करने का मौका मिलेगा, अगर वे ऐसा चाहें। यह महिंद्रा की ग्राहकों को लचीलापन और विकल्प देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रु 21.90 लाख से शुरू होने वाली कीमत के साथ, \’पैक टू\’ प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम लोगों तक पहुंचाने के महिंद्रा के वादे को पूरा करता है, साथ ही यह अपने डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में अपनी लीडरशिप भी बरकरार रखता है। महिंद्रा के 300 से ज़्यादा जगहों पर फैले मज़बूत सर्विस नेटवर्क के साथ, ग्राहक पूरे भारत में कहीं भी पूरी शांति के साथ ड्राइव कर सकते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!