ग्रेट लर्निंग ने \’द ग्रेट लर्निंग एआई चैलेंज\’ शुरू किया

नई दिल्ली- एडटेक की जानी-मानी कंपनी ग्रेट लर्निंग ने ‘द ग्रेट लर्निंग एआई चैलेंज’ की शुरुआत की है। यह एक फ्री और ऑनलाइन अपस्किलिंग प्रतियोगिता है, जो खास तौर पर जनरेटिव एआई में स्किल बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 13 से 15 जुलाई तक चलने वाले इस तीन दिन के कार्यक्रम में छात्र और प्रोफेशनल्स 40,000 रूपए मूल्य के 30 से ज़्यादा कोर्स ग्रेट लर्निंग अकाडमी पर बिल्कुल मुफ्त में कर सकेंगे। यह पहल विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शुरू की जा रही है, जिसका मकसद है देशभर के छात्रों तक एआई की जानकारी और ट्रेनिंग को पहुंचाना, ताकि भारत जनरेटिव एआई के क्षेत्र में और तेज़ी से आगे बढ़ सके। इस अभियान की टैगलाइन है ‘जेन ज़ी गोज़ जेनएआई,क्योंकि करियर की शुरूआत सिर्फ नौकरी से नहीं, बल्कि स्किल्स से होती है’। यह संदेश युवाओं को जनरेटिव एआई की अहमियत समझाने और उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। अपर्णा महेश, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, ग्रेट लर्निंग ने कहा, एआई आज काम करने, सोचने और कुछ नया बनाने का तरीका बदल रहा है, और जेन ज़ी इस बदलाव की अगुआई कर रही है। ‘द ग्रेट लर्निंग एआई चैलेंज’ के ज़रिए हम सिर्फ फ्री कोर्स नहीं दे रहे हैं, बल्कि देशभर में एक ऐसा अभियान शुरू कर रहे हैं जो जनरेटिव एआई जैसी स्किल को सभी के लिए आसानी से उपलब्ध बना सके। हमारा मकसद है युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना, उनके बीच एक हेल्दी कॉम्पिटिशन को बढ़ावा देना और उन टैलेंट्स को सामने लाना जो आने वाले समय में भारत की एआई क्रांति की रीढ़ बनेंगे।भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर रजिस्टर करना होगा और ग्रेट लर्निंग अकाडमी पर साइन अप करना होगा। इसके बाद, 13 से 15 जुलाई के बीच उपलब्ध 30 से अधिक जनरेटिव एआई कोर्स में से कोई भी एक या ज़्यादा कोर्स पूरा करना होगा। इन कोर्सेंज़ में शामिल हैं ‘चैटजीपीटी फॉर मार्केटिंग’,जनरेटिव एआई फॉर बिगनर्स’, ‘चैटजीपीटी फॉर एक्सेल’, ‘चैटजीपीटी फॉर कोडर्स’, ‘बिल्डिंग इंटेलीजेंट एआई एजेंट्स’, ‘डीपसीक फाउंडेशन फॉर बिगनर्स’ और ‘बिल्ड पाइथन ऐप यूजिंग चैटजीपीटी’ आदि।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!