इस पहल के तहत सिविल और विद्युत और यांत्रिक (ई एंड एम) शाखाओं के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता जैसे पदों पर नियुक्तिया की जाएंंगी। ये अभियंता विभिन्न सरकारी विभागों एवं सार्वजनिक एजंसियों से प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब मानसून संबंधी चुनौतियां और शहरी जल की मांग अपने चरम पर है।
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस योजना को स्वीकृति देते हुए इसे एक निर्णायक पहल बताया है ताकि जल सेवाओं की समयबद्ध, कुशल और जवाबदेह आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल उन्हीं अभियंताओं का चयन किया जाएगा जिनका कार्य रेकार्ड उत्कृष्ट हो और जिनके पास प्रासंगिक विशेषज्ञता हो।
