Delhi Monsoon: दिल्ली में झमाझम बारिश, गर्मी-उमस से राहत, आज भी छाए रहेंगे बादल

Delhi Rain, Waterlogging, Delhi Weather, IMD, Delhi Mausam
बारिश की वजह से शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलजमाव और यातायात बाधित होने से परेशानी भी उठानी पड़ी।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है। बारिश की वजह से शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलजमाव और यातायात बाधित होने से परेशानी भी उठानी पड़ी। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे गाड़ियां फंस गईं और लोग पानी में से होकर गुजरे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में स्कूलों में बारिश का पानी घुसता हुआ देखा गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 30.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री कम के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। सापेक्ष आर्द्रता का स्तर सुबह 100 फीसद तो शाम साढ़े पांच बजे 90 फीसद दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की उम्मीद जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 31 और 24 डिग्री बने रहने की संभावना है। आइएमडी ने 25 से 27 जुलाई तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की है। वहीं, 28 और 29 जुलाई को बारिश या बौछार होने की संभावना जताई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है। हालांकि, इन छह दिनों के लिए मौसम विभाग ने किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

आइएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्रों पर बुधवार को सुबह 8:30 बजे सफदरजंग में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि जाफरपुर में 2.5 मिमी, नजफगढ़ में 13 मिमी, आयानगर 4.1 मिमी, लोधी रोड 20.6 मिमी, पालम में 2.0 मिमी, रिज में 33.0 मिमी, प्रगति मैदान 38.9 मिमी, पूसा 23.5 मिमी, राजघाट 38.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इस बीच, लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के अधिकारियों के अनुसार, बारिश से अकसर प्रभावित रहने वाले मिंटो ब्रिज अंडरपास जैसे क्षेत्रों से किसी बड़े जलभराव की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, बाढ़ नियंत्रण कक्ष में जलभराव से संबंधित लगभग 20 काल आईं। प्रभावित स्थानों में महरौली-बदरपुर रोड, ओल्ड रोहतक रोड, नंद नगरी में डीटीसी डिपो के सामने, ओखला मेन रोड और गाजीपुर मुर्गा मंडी शामिल हैं। पीडब्लूडी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने सुबह से ही कई स्थानों पर जल निकासी अभियान चलाने के लिए पंप की व्यवस्था के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए थे। कुछ क्षेत्रों में, अस्थायी जलभराव हुआ, जिसे एक घंटे के अंदर निकाल दिया गया।” अधिकारियों ने लोगों घर के अंदर रहने, यात्रा करने से बचने, यातायात अपडेट का पालन करने, बिजली के खंभों और तारों से दूर रहने और पेड़ों के नीचे खड़े होने या बैठने से बचने की सलाह दी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!