नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) से जुड़े और आपराधिक मामलों में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान आकाश दीप 22 के तौर पर की गई है। आरोपी पंजाब के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर ग्रेनेड हमले और दिल्ली में अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने समेत कई मामलों में वांछित था। वह इन दिनों इंदौर में पहचान छुपाकर क्रेन आपरेटर के तौर पर काम कर रहा था।
पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने बुधवार को बताया कि आकाश दीप ने छह-सात अप्रैल की देर रात को बटाला स्थित किला लाल सिंह पुलिस चौकी पर हुए हथगोला से हमले में मुख्य आरोपी की सहायता की थी। इस हमले की जिम्मेदारी बीकेआइ ने सोशल मीडिया पर ली थी, जिसमें दावा किया गया था कि यह हमला दिसंबर 2024 में पीलीभीत हुए मुठभेड़ के जवाब में किया गया। आकाश दीप पर दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी का भी आरोप है।
उपायुक्त ने बताया कि बीकेआइ से जुड़े आतंकियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी बीच पता चला कि बीकेआइ से जुड़ा आकाश दीप गुजरात में छिपा हुआ है। इसी बीच टीम को पता चला कि वह मध्य प्रदेश के इंदौर में छुपा हुआ है। सूचना के आधार पर वहां छापामारी की गई और एक निर्माणाधीन साइट से उसे दबोचा गया।
उपायुक्त ने बताया कि आगे की छानबीन में पता चला कि वह पंजाब के एक व्यक्ति के संपर्क में था, जो विदेश से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम करता था। वह सोशल मीडिया के जरिए इस हैंडलर के संपर्क में था और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश प्राप्त कर रहा था।
