Delhi News: पुरानी द‍िल्‍ली में अचानक 15 फुट धंसा दुकान का फर्श, मचा हड़कंंप

Old Delhi Maliwara shop floor suddenly caved sinking 15 feet
पुरानी दिल्ली, मालीवाड़ा में अचानक एक काफी पुरानी दुकान का फर्श लगभग 15 फुट तक धंस गया जिसके बाद हड़कंप मच गया।

नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली, 1100 मालीवाड़ा में बुधवार को अचानक एक काफी पुरानी दुकान का फर्श लगभग 15 फुट तक धंस गया जिसके बाद हड़कंप मच गया।

इस मामले पर दो मत हैं। इनमें एक मत है कि तंग गलियों वाली पूरी दिल्ली में सीवर जाम हैं और मानसून में पानी भवनों की नींव को खतरनाक नुकसान पहुंचा कर ऐसे हादसे की स्थिति बनाता है। दूसरा मत है कि इस संबंधित दुकान के नीचे एक सूखा कुंआ था जो कवर कर यह दुकान बनी और सीवर का पानी नींव से उस कुंए में जाता रहा और आखिर यह हादसा हुआ।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि गत 10 साल में अरविंद केजरीवाल सरकार की उपेक्षा के चलते समूची पुरानी दिल्ली की सीवर लाइन जाम हैं और ओवर फ्लो कर रही हैं। सीवर व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। प्रवक्ता ने आग्रह किया कि दिल्ली सरकार में जल मंत्री प्रवेश वर्मा को पुरानी दिल्ली की सीवर व्यवस्था की सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही एक सीवर मास्टर प्लान लाना चाहिए।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!