नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (URMU) की महिला विंग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया। सावन के आनंद और स्फूर्ति के इस जीवंत प्रतिबिंब के त्यौहार का रेलवे कर्मी महिलाओं ने पूरे उत्साह से इसका आनंद उठाया। यह ऐसा उत्सव होता है जब प्रकृति भी हरियाली की चादर औढ़ कर आनंद में झूम उठती है।
यूआरएमयू की महिला विंग की अध्यक्षा सोनिया शर्मा ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज केवल झूले और मेहंदी के बारे में नहीं है, यह आनंद, परंपरा, आध्यात्मिक और आंतरिक शक्ति का एक जीवंत उत्सव है। यह त्यौहार हमारी बेटियों को एक साथ लाता है और उनमें एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को भरने का काम करता है। उनमें आत्मविश्वास और साहस के साथ ही आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी करता है।
