Rekha Gupta: झुग्गी कैंप को हटाने को रेलवे ने भेजा नोट‍िस, झुग्‍गीवालों से म‍िलने पहुंची CM रेखा गुप्‍ता

Delhi CM Rekha Gupta, Rekha Gupta CM, Delhi Government, Indian Railway, Delhi Slum
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग स्थित फाटक वाली झुग्गी कैंप का दौरा किया।

नई दिल्ली। दि‍ल्‍ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग स्थित फाटक वाली झुग्गी कैंप का दौरा किया, जहां रेलवे की तरफ से झुग्गी बस्ती हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने वहां के लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुए पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमला बोला। गुप्ता ने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी की झूठी बातों में न आएं, क्योंकि जब उनकी (आप) सरकार थी, तब उन्होंने झुग्गी वालों को मात्र मतदाता समझा और वहां शराब पहुंचाने का काम किया।

उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि झुग्गी बस्ती हटानी पड़ती है, तो पात्र झुग्गीवासियों को मकान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे सही मायनों में दिल्ली के निवासी बन सकें। अब जब हमारी सरकार उनके विकास की योजनाएं बना रही हैं तो आम आदमी पार्टी केवल राजनीति करने और झुग्गी वालों को भड़काने का काम कर रही है।

दरअसल, इस बस्ती को हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी किया है, क्योंकि यह झुग्गी बस्ती उसकी जमीन पर बसी हुई है। रेलवे आजादपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस झुग्गी बस्ती को हटाने को लेकर वर्ष 2020 में सर्वेक्षण किया गया था, उस वक्त की आम आदमी पार्टी सरकार ने न कोई निर्णय लिया और न ही रेलवे से बात की। लेकिन हम लोग आपके लिए योजना बनाने में लग गए, ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों पर संकट आया तो मैं आपसे मिलने आ गई, क्योंकि दिल्ली सरकार बेवजह झुग्गियों को हटाने के पक्ष में नहीं है।

गुप्ता ने स्पष्ट किया कि राजधानी में विकास कार्यों को गति देने या अन्य वजहों से अगर झुग्गियों को हटाया जाएगा तो सरकार पात्र लोगों के पुनर्वास का रास्ता खोलेगी, ताकि वे भी दिल्ली के विकास से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में रेल मंत्रालय से बात करेंगी और यहां के झुग्गी वालों को मकान दिलाने की व्यवस्था करेंगी। यह भी कहा कि पिछले 40 वर्षों में दिल्ली की झुग्गियों का कोई विकास नहीं हुआ, चाहे दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही हो या आम आदमी पार्टी की।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!