कोलगेट का ओरल हेल्थ मूवमेंट 4.5 मिलियन लोगों की जांच की गई

नई दिल्ली- कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड आठ दशक से अधिक समय से भारत में ओरल केयर क्रांति ला रहा है। कंपनी देश में ओरल हेल्थ में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में 90% लोगों को दांतों की समस्या है, लेकिन डेंटिस्ट से नियमित जांच केवल 9% लोग ही कराते हैं। इसलिए इस महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत शुरू करना और इस बारे में कार्रवाई करना आवश्यक था। मौजूदा और आदर्श व्यवहार के बीच के अंतर को दूर करने के लिए कोलगेट ने नवंबर 2024 में ओरल हेल्थ मूवमेंट शुरू किया। इस पहल में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से लाखों भारतीयों को सशक्त बनाया गया। उन्हें अपने मोबाइल फोन से ओरल हेल्थ की जांच करने में समर्थ बनाया गया, तथा इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साथ साझेदारी में 50,000 डेंटिस्ट्स का नेटवर्क विकसित किया गया, ताकि उनका फ्री डेंटल चेक-अप किया जा सके। कोलगेट ओरल हेल्थ मूवमेंट में, पूरे देश में 4.5 मिलियन से अधिक भारतीयों की ओरल हेल्थ की जांच की गई। यह जांच 700 से अधिक जिलों के 18,000 से अधिक पिन कोड में हुई। जिन लोगों की जांच की गई, उनमें से 1/6 लोग स्क्रीनिंग के बाद डेंटिस्ट के पास गए । इससे प्रदर्शित होता है कि इस मूवमेंट ने भारतीयों को कार्रवाई के लिए प्रेरित किया। समिट में उपस्थित कोलगेट-पामोलिव लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, सुश्री प्रभा नरसिम्हन ने कहा, कोलगेट 87 वर्षों से अधिक समय से, भारत का सबसे भरोसेमंद ओरल केयर ब्रांड है। इस मूवमेंट में सामने आया कि ओरल हेल्थ महत्वपूर्ण होने के बाद भी इसको अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। ओरल हेल्थ अच्छी हो तो डायबिटीज, कार्डियोवैस्कुलर समस्याओं और सांस के संक्रमणों आदि का जोखिम भी कम होता है। इसलिए व्यक्ति के अपने स्वास्थ्य और देश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बोझ में भी कमी आती है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री, जे.पी. नड्डा ने कहा, आईडीए के साथ साझेदारी में कोलगेट के ओरल हेल्थ मूवमेंट ने हमेशा से नज़रअंदाज़ की जा रही ओरल हेल्थ को एक नेशनल प्रायोरिटी में बदल दिया है। यह मूवमेंट 2014 में शुरू किए गए सरकार के नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम को सपोर्ट करता है। मैं इस आंदोलन को शुरू करने और 45 लाख से ज़्यादा डेंटल स्क्रीनिंग करने के लिए कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड का धन्यवाद करता हूं। इस पहल ने न केवल जागरूकता बढ़ाई है, बल्कि ओरल हैल्थ को जनता में चर्चा का विषय भी बनाया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!