दिल्ली सर्कल ने एक नई सेवा मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन का शुभारम्भ किया

नई दिल्ली – कर्नल अखिलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली डाक परिमंडल ने नई दिल्ली पश्चिम डिवीजन, नारायणा औद्योगिक एस्टेट प्रधान डाकघर में एक नई सेवा \”मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन\” का लोकार्पण किया। इस सेवा का उद्देश्य औद्योगिक तथा आवासीय दोनों क्षेत्रों में फोन कॉल पर पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है। पार्सल बुकिंग वैन पार्सल पैकेजिंग सुविधा के साथ-साथ इंडियापोस्ट पार्सल-रिटेल और स्पीड पोस्ट पार्सल की बुकिंग की सुविधा प्रदान करेगी। मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन की बुकिंग के लिए डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए पार्सल हेल्पलाइन नंबर 011-20831016 और 011-20831052 हैं| मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन के माध्यम से पार्सल बुक करने के लिए आम लोग इनमें से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। ‘मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन’ के माध्यम से, भारतीय डाक डाक सेवाओं को अधिक सुलभ और किफायती बनाकर सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी स्थायी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह सेवा व्यापक पहुँच को समर्पित है| दिल्ली सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने प्रथम ग्राहक को बुकिंग रसीद भी सौंपी, ग्राहकों से बातचीत की तथा इस सेवा के व्यापक प्रचार की अपील की।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!