सीएम रेखा गुप्ता ने की एडवांस्ड मैमोग्राफी और मुफ्त कैंसर जांच की शुरुआत

नई दिल्ली – धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने आज ‘कैंसर सर्वाइवर्स मंथ’ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर तीन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य घोषणाएं की गई उन्नत 3D मैमोग्राफी सिस्टम का उद्घाटन, जिससे स्तन कैंसर की समय रहते पहचान संभव होगी, महिलाओं के लिए एक व्यापक और नि:शुल्क कैंसर जांच कार्यक्रम की शुरुआत और अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ की घोषणा। इन पहलों को महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने और कैंसर की रोकथाम को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। नया शुरू किया गया 3D मैमोग्राफी सिस्टम न केवल तेज़ और सटीक परिणाम देता है, बल्कि यह जांच प्रक्रिया को महिलाओं के लिए अधिक आरामदायक और सुरक्षित भी बनाता है, क्योंकि इसमें रेडिएशन का स्तर बहुत कम है। इस आधुनिक तकनीक के ज़रिए धर्मशिला नारायणा अस्पताल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह कैंसर की समय रहते पहचान और रोकथाम को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस पहल का उद्देश्य हर वर्ग की महिलाओं को जीवनरक्षक जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि कैंसर के गंभीर और देर से पकड़ में आने वाले मामलों को कम किया जा सके। इस अवसर पर नारायणा हेल्थ के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ डॉ. इमैनुएल रूपर्ट ने कहा, महिलाओं के स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने के लिए यह ज़रूरी है कि उन्हें समय पर, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ जांच और उपचार मिल सके। नई मैमोग्राफी यूनिट और नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम दोनों मिलकर उन्नत तकनीक को समुदाय तक पहुंचाते हैं। इससे कैंसर की शुरुआती पहचान संभव होगी और मरीज़ों को समय रहते मदद मिल पाएगी। हम मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व और महिला स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता के चलते ये पहलें संभव हो पाई हैं।धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हमारा फोकस केवल कैंसर देखभाल तक सीमित नहीं है, बल्कि कार्डियक साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स, नेफ्रोलॉजी जैसे प्रमुख विभागों में भी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं,जहां मरीज़ों को एक ही छत के नीचे सम्पूर्ण और विश्वस्तरीय इलाज प्रदान किया जाता है।समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में हर्ष मल्होत्रा कैबिनेट मंत्री, कॉरपोरेट मामलों एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, प्रवीण खंडेलवाल सांसद, पूर्वी दिल्ली, पंकज कुमार सिंह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, दिल्ली, वीरेन्द्र सचदेवा प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली, श्री रविकांत (विधायक, त्रिलोकपुरी, श्री रविंद्र नेगी विधायक, पटपड़गंज, विजेंदर धामा जिला अध्यक्ष, मयूर विहार, मुनीश देधा पार्षद, कोंडली, संजीव कुमार सिंह पार्षद, न्यू अशोक नगर और रेनू चौधरी पार्षद, पटपड़गंज शामिल रहे। सभी अतिथियों ने महिला स्वास्थ्य और कैंसर की समय पर पहचान को लेकर की जा रही इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम की मुख्य झलकियां और नई स्वास्थ्य पहलें:● एडवांस्ड मैमोग्राफी मशीन: अत्याधुनिक 3D डिजिटल मैमोग्राफी सिस्टम की शुरुआत, जो हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें, बेहतर सुविधा और न्यूनतम रेडिएशन के साथ स्तन कैंसर की समय रहते पहचान में सहायक होगी।● मोबाइल जांच वैन: दिल्ली के दूरदराज और सुविधाहीन इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से मोबाइल डायग्नोस्टिक यूनिट की तैनाती की गई है, जो मैमोग्राफी और लैब टेस्ट जैसी जांचें सीधे समुदाय तक उपलब्ध कराएगी।● नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम: इस पहल के अंतर्गत 5,000 महिलाओं को नि:शुल्क पैप स्मीयर टेस्ट और 5,000 महिलाओं को नि:शुल्क मैमोग्राफी स्क्रीनिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही क्लीनिकल ब्रेस्ट एग्जाम, सर्वाइकल कैंसर की जांच और जीवनशैली परामर्श सेवाएं विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।● आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत: धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कैंसर जांच और इलाज की पूरी सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे हर वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ कैंसर उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!