इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑपरेशन्स फ्लीट की शुरुआत की

नई दिल्ली – भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप्स में से एक, EV91 टेक्नोलॉजीज़ ने दिल्ली में अपने प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑपरेशन्स फ्लीट का शुभारंभ किया है। यह कदम कंपनी की एक भरोसेमंद और समावेशी EV इकोसिस्टम बनाने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। राजधानी दिल्ली में रणनीतिक रूप से स्थित इस नए केंद्र में आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित पेशेवर मौजूद हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में राइडर्स के लिए सर्विसिंग, डायग्नोस्टिक, बैटरी चेक और स्पेयर पार्ट्स रिप्लेसमेंट जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे। यह लॉन्च EV91 की देशभर में विस्तार रणनीति का एक महत्वपूर्ण चरण है। कंपनी का नेतृत्व एक मजबूत और दूरदर्शी टीम कर रही है, जिसमें अरुण कुमार, मनोज कुमार, ललित कुमार, और उमेश एस.के. शामिल हैं, जो मिलकर भारत में सतत और सुलभ ईवी परिवहन को बढ़ावा दे रहे हैं। EV91 के संस्थापक और सीईओ अरुण कुमार ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, दिल्ली EV ट्रांजिशन के लिए एक प्रमुख बाजार है और यह नया केंद्र हमारे ग्राहकों को तेज, भरोसेमंद और प्रोफेशनल सेवा देने के लिए तैयार है। हमारा लक्ष्य न केवल बेहतरीन वाहन प्रदान करना है, बल्कि ऐसा आफ्टर-सेल्स अनुभव भी देना है जिससे लंबे समय तक भरोसा कायम हो। इस मौके पर EV, फाइनेंस और स्टार्टअप इकोसिस्टम से कई प्रमुख साझेदार भी मौजूद रहे, जिनमें स्ट्राइड से वैभव सरडा, गोगोरो से रिशभ देव, बिज़डेटअप के डायरेक्टर ज्योतिर जैन और मोटोवोल्ट से पार्थ प्रतिम शामिल थे। इनका सहयोग EV91 की सशक्त साझेदारियों और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है।सामाजिक और आर्थिक समावेशन की दिशा में मजबूत कदम उठाते हुए, EV91 टेक्नोलॉजीज़ ने ज़ेप्टो, बिग बास्केट, अपोलो, फ्लिपकार्ट मिनट्स और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इस पहल के तहत दिल्ली-एनसीआर में ऐसे डिलीवरी पार्टनर्स को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स किराये पर दिए जा रहे हैं, जो स्वयं वाहन नहीं खरीद सकते। यह उन्हें आत्मनिर्भर बनने और हरित परिवहन में योगदान करने का अवसर दे रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!