सीएसआर पहल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समुदायों को जोड़ा

गुरुग्राम- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ को मूर्त रूप प्रदान करते हुए, होंडा इंडिया फाउंडेशन भारत में होंडा ग्रुप कंपनियों की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा ने हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर के नौरंगपुर गांव में होंडा सामाजिक विकास केंद्र में एक व्यापक सामुदायिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में आस-पास के ग्रामों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की। निर्देशित योग सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य के मध्य संतुलन स्थापित करने के महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर होंडा इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री विनय ढींगरा एवं श्री कात्सुयुकी ओजावा, भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष श्री अजीत यादव तथा समीपवर्ती ग्रामों के माननीय सरपंच उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथियों ने ग्रामीण समुदाय से संवाद स्थापित करते हुए योग को दैनिक जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। यह योग सत्र सर्वसुलभ और समावेशी स्वरूप में तैयार किया गया था, ताकि प्रतिभागी सरल श्वास नियंत्रण एवं शरीर संचालन की तकनीकों को सहजता से अपने जीवन में शामिल कर सकें। यह पहल HIF द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवारक स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने की दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। HSVK योग केंद्र के माध्यम से अब तक 20,000 से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है, जो समुदाय के साथ संस्था के दीर्घकालिक और प्रभावी संबंधों को दर्शाता है। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के सभी विनिर्माण संयंत्रों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में 900 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया और मानसिक सजगता, शारीरिक लचीलापन एवं समग्र स्वास्थ्य पर केंद्रित गतिविधियों में संलग्न हुए। वर्तमान प्रतिस्पर्धी एवं तनावपूर्ण कार्य वातावरण में, इस प्रकार की पहलें कर्मचारियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के महत्व को रेखांकित करती हैं। होंडा इंडिया फाउंडेशन, अपने प्रमुख फोकस क्षेत्रों जैसे कि कौशल विकास, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, ग्रामीण सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवा में अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की बहुआयामी पहलों का विस्तार करने हेतु संकल्पबद्ध है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!