ज्वेलबॉक्स ने नोएडा के वेव वन कोर्टयार्ड में एनसीआर का सबसे बड़ा स्टोर लॉन्च किया

नई दिल्ली – भारत के प्रमुख लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड ज्वेलबॉक्स ने एनसीआर में अपने सबसे नए और सबसे बड़े स्टोर का भव्य उद्घाटन नोएडा के सेक्टर 18 स्थित एससीओ 2 (SCO 2), वेव वन कोर्टयार्ड में किया है। लॉन्च इवेंट ज्वेलबॉक्स की आक्रामक रिटेल विस्तार योजना में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते लक्ज़री बाज़ारों में से एक में ब्रांड की उपस्थिति को और मजबूती देता है। दिल्ली और गुरुग्राम में पहले से ही सफल आउटलेट्स के साथ, नोएडा स्टोर को अब तक के सबसे व्यापक और अनुभवात्मक डायमंड ज्वेलरी शॉपिंग डेस्टिनेशन के रूप में डिज़ाइन किया गया है। ज्वेलबॉक्स की सह-संस्थापक विदिता कोचर जैन ने कहा, नोएडा हमारे लिए स्वाभाविक अगला कदम है। यह एक वाइब्रंट शहरी केंद्र है, जहां डिज़ाइन के प्रति जागरूक ग्राहक, युवा पेशेवर और आधुनिक परिवार रहते हैं। नोएडा में हमारा स्टोर पर्सनल स्टाइल, जीवन के खास पलों और सहेज कर किए गए लक्ज़री चयन का उत्सव है। यह नया स्टोर ज्वेलबॉक्स के खास लैब-ग्रोन डायमंड कलेक्शन को एक साथ लाता है, जिसमें एक्सक्लूसिव पद्म कट सॉलिटेयर, मिनिमल डेली वियर और महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए खास ज्वेलरी पीस शामिल हैं। गर्मजोशी भरे इंटीरियर्स और सोच-समझकर बनाए गए डिस्कवरी ज़ोन्स के साथ यह स्टोर एक व्यक्तिगत और यादगार फाइन ज्वेलरी खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है। लॉन्च के अवसर पर ज्वेलबॉक्स ग्राहकों को सीमित अवधि के लिए डायमंड पर 30% की छूट और मेकिंग चार्ज पर 20% की छूट दे रहा है। जहां सॉलिटेयर रिंग्स ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली श्रेणी बनी हुई हैं, वहीं ईयररिंग्स, ब्रेसलेट्स और डेली-वियर डायमंड ज्वेलरी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन आंकड़ों से परे, ब्रांड की असली सफलता उसके भावनात्मक जुड़ाव में छिपी है।विदिता कोचर जैन ने आगे कहा, “लैब-ग्रोन डायमंड्स के प्रति बढ़ती जागरूकता और रुचि के चलते हमारे ग्राहक केवल गहने नहीं खरीद रहे हैं, वे अपने आप को, अपने प्रियजनों को और अपनी जीवन मूल्यों को सहेजने के लिए सोच-समझकर बनाए गए गहनों के ज़रिए जश्न मना रहे हैं। भारत का पहला लक्ज़री ब्रांड होने के नाते जो केवल लैब-ग्रोन डायमंड्स पर केंद्रित है, ज्वेलबॉक्स फाइन ज्वेलरी के भविष्य को सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन और डिज़ाइन के साथ फिर से परिभाषित कर रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!