जेनरल इंश्योरेंस ने की गेम-चेंजिंग बैंकेश्योरेंस गठजोड़ की घोषणा

नई दिल्ली – करूर वैश्य बैंक और क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने आज एक महत्वपूर्ण बैंकाश्योरेंस गठबंधन की घोषणा करते हुए भारत के ग्रामीण और कृषि-केंद्रित समुदायों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए दोहरे लाभ वाले बीमा उत्पाद क्षेमा किसान साथी की पेशकश की। यह गठबंधन ग्रामीण और अर्ध-शहरी बैंकिंग के क्षेत्र में केवीबी की मज़बूत पकड़ और क्षेमा के उत्कृष्ट तकनिक से संचालित बीमा योजनाओ को जोड़ता है ताकि लाखों ग्राहकों को समग्र वित्तीय सुरक्षा प्रदान करके सशक्त बनाया जा सके। यह साझेदारी भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केवीबी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। करूर वैश्य बैंक 109 वर्षों से अधिक की विरासत, और विश्वसनीयता तथा सेवा के प्रति अपनी गहन आस्था रखते हुए अपने ग्राहकों की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर बदलाव को अपनाता रहा है। यह गठजोड़ एक ख़ास साझेदारी है और कृषि समुदाय के लिए विशेष रूप से तैयार उत्पाद के ज़रिये भारत के बैंकेश्योरेंस के क्षेत्र में मौलिक बदलाव लाएगा। दो विनियमित निजी संस्थाओं की यह संयुक्त पहल सिर्फ भागीदारी ही नहीं बल्कि यह क्षेमा की प्रौद्योगिकी प्लैट्फॉर्म और केवीबी के ग्रामीण ग्राहकों की तादाद का लाभ उठाकर कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, बीमा करने और उसका उत्थान करने का मिशन है। क्षेमा का लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था की ढाल के रूप में कार्य करना है न केवल बीमा प्रदान करके, बल्कि मज़बूती, तैयारी और निरंतरता का साधन बनकर। करूर वैश्य बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, श्री रमेश बाबू ने इस गठजोड़ के बारे में कहा,हम भारत के ग्रामीण परिदृश्य में गहराई से जुड़े बैंक के रूप में, अपने ग्राहकों की रोज़मर्रा के जीवन में आने वाली चुनौतियों को समझते हैं। क्षेमा किसान साथी के साथ, हम सिर्फ बीमा उत्पाद नहीं प्रदान कर रहे हैं, बल्कि हम मन की शांति भी प्रदान कर रहे हैं। यह साझेदारी सार्थक वित्तीय परितंत्र तैयार करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो स्थायी आजीविका का समर्थन करती है। यह समावेशी बैंकिंग और मूल्यवर्धित पेशकशों के ज़रिये एक लचीली, सुरक्षित और आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था बनाने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है। क्षेमा जेनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के अध्यक्ष, श्री नटराज नुकाला ने इस गठजोड़ पर अपनी टिप्पणी में कहा, \”यह अग्रणी बैंकेश्योरेंस उत्पाद केवीबी के मूल्यवान ग्राहकों के लिए फसल बीमा और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा को मिलाकर, आजीविका और परिवार को दोहरी सुरक्षा प्रदान करता है। क्षेमा किसान साथी को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हुए लाखों ग्रामीण परिवारों और कृषि-उद्यमियों के लिए वित्तीय सुरक्षा, स्थिरता और आत्मनिर्भरता लाने के दोहरे उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया है। यह विशिष्ट उत्पाद क्षेमा की वित्तीय और बीमा संबंधी समझ का उपयोग कर डेटा-संचालित ग्रामीण ईकोसिस्टम विकसित करने की योजना का मुख्य आधार है, जिसका मकसद सैटेलाइट इमेजिंग जैसे आधुनिक तकनीकों को अपनाकर पूर्वानुमानित, निवारक और सक्रिय समाधान देना है। यह साझेदारी सरकार और आईआरडीएआई के हाल के नीति निर्देशों के अनुरूप भी है, ताकि टियर-2 और टियर-3 शहरों में बीमा का विस्तार किया जा सके और 2047 तक “सबके लिए बीमा” प्राप्त करने के राष्ट्रीय प्रयास को पूरा किया जा सके। केवीबी विश्वसनीय वित्तीय मध्यस्थता में अग्रणी है और साथ ही इसका ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण इसे इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए अद्वितीय स्थिति में रखता है।क्षेमा जेनरल इंश्योरेंस लिमिटेड एआई-संचालित जोखिम मूल्यांकन, सैटेलाइट इमेजिंग और रियल-टाइम डेटा मॉडलिंग में गहरी क्षमता लाता है, ताकि सक्रिय और पूर्वानुमानित बीमा पेशकशें तैयार की जा सकें। क्षेमा का प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म सटीक अंडरराइटिंग और दावा प्रबंधन को सक्षम बनाता है, जिससे ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए गति, पारदर्शिता और वैयक्तिकरण सुनिश्चित होता है। केवीबी और क्षेमा के बीच यह गठजोड़ सिर्फ व्यावसायिक गठजोड़ नहीं, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ इसके किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को सुरक्षा, स्थिरता और प्रगति करने का आत्मविश्वास प्रदान कर उन्हें मज़बूत बनाने का साझा मिशन है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!