नारायणा हॉस्पिटल में ऑडियोलॉजी, वर्टिगो और एलर्जी क्लिनिक शुरू

गुरुग्राम – गुरुग्राम में ईएनटी और एलर्जी से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने अपने अत्याधुनिक ऑडियोलॉजी एंड वर्टिगो लैब व एलर्जी क्लिनिक का उद्घाटन किया। यह नई सुविधा सुनने, संतुलन और एलर्जी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए उन्नत जांच और इलाज के आधुनिक विकल्प उपलब्ध कराएगी। सुनने और संतुलन संबंधी समस्याएं अब एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनती जा रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर में 1.5 अरब से अधिक लोग सुनने की किसी न किसी समस्या से जूझ रहे हैं और यह संख्या 2050 तक 2.5 अरब तक पहुंच सकती है। भारत में लगभग 6.3 करोड़ लोग, यानी करीब 6.3% जनसंख्या, सुनने की गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। इसी तरह, संतुलन संबंधी विकार जैसे चक्कर आना और वर्टिगो हर साल दुनियाभर में 15-20% वयस्कों को प्रभावित करते हैं। भारत में यह समस्या 0.18% से लेकर 30% तक वयस्क आबादी में पाई गई है। इन बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए नारायणा हॉस्पिटल में यह नया क्लिनिक इन बीमारियों की समय पर पहचान और उन्नत इलाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में की। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा, नारायणा हॉस्पिटल हमेशा से गुरुग्राम के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है। यह नई सुविधा न केवल जांच से जुड़ी मौजूदा कमियों को दूर करेगी, बल्कि हजारों ऐसे मरीजों को राहत देगी जो अब तक बिना निदान के ऑडियोलॉजिकल, संतुलन संबंधी और एलर्जी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने कहा, तेज़ी से बढ़ रहे गुरुग्राम में विशेष जांच और इलाज केंद्रों की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। ऐसे में नारायणा हॉस्पिटल की यह पहल सराहनीय है। कार्यक्रम में नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम के वरिष्ठ निदेशक एवं कार्डियक साइंसेज़ प्रोग्राम हेड डॉ. हेमंत मदान ने संरक्षक के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा, यह क्लिनिक नारायणा हेल्थ के समग्र इलाज के संकल्प को दर्शाता है। ईएनटी और एलर्जी संबंधी समस्याएं अक्सर नज़रअंदाज कर दी जाती हैं, जबकि ये व्यक्ति की जीवन गुणवत्ता पर गहरा असर डाल सकती हैं। यह नया सेंटर आधुनिक तकनीक के साथ मरीजों को सटीक और विशेष देखभाल प्रदान करेगा।यह क्लिनिक अत्याधुनिक ऑडियोलॉजिकल जांच उपकरणों, वर्टिगो मूल्यांकन तकनीकों और एलर्जी की जांच व प्रबंधन की संपूर्ण सुविधा से सुसज्जित है। यह मरीजों के लिए एक ही स्थान पर सभी जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाला एक पूर्ण केंद्र बनने की उम्मीद है। नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम के वरिष्ठ सलाहकार एवं ईएनटी विभाग के निदेशक डॉ. अमित शर्मा ने कहा, ऑडियोलॉजी, वर्टिगो और एलर्जी क्लिनिक की शुरुआत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे हम सुनने की क्षमता में कमी, संतुलन संबंधी विकारों और पुरानी एलर्जी जैसी उपेक्षित स्वास्थ्य समस्याओं का सटीक और साक्ष्य-आधारित इलाज प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम का समापन एक इंटरैक्टिव सत्र और हाई टी के साथ हुआ, जहां डॉक्टरों, विशेषज्ञों और अन्य गणमान्य अतिथियों ने शहरी भारत में विशेष स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य को लेकर अपने विचार साझा किए। नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम, मरीजों को समय पर सही इलाज उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को लगातार मजबूत कर रहा है। अस्पताल शुरुआती जांच, अत्याधुनिक तकनीक और मरीज-केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ इलाज करता है। साथ ही, समाज के जरूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए अनेक जनहित कार्यक्रम चला रहा है, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और समाज अधिक जागरूक और स्वस्थ बन सके।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!