पैसाबाज़ार पर अब कार के बदले मिलेगा लोन,जानिए क्या है तरीका

गुरुग्राम – अगर आपको पैसों की ज़रूरत पड़ जाए और कोई दूसरा विकल्प न हो, तो आपकी कार इस मुश्किल वक्त में बड़ा सहारा बन सकती है। जी नहीं, यहां बात कार बेचने की नहीं, बल्कि उसके बदले लोन लेने की हो रही है। दरअसल, पैसाबाज़ार ने अपने प्लेटफॉर्म पर ‘लोन अगेंस्ट कार’ की सुविधा लॉन्च करने की जानकारी दी है, जिसके तहत कंज़्यूमर्स अपनी कार के बदले आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे। पैसाबाज़ार पर “लोन अगेंस्ट कार” कैसे मिलेगा?पैसाबाज़ार पर लोन डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से मिलेगा। यह सुविधा प्रदान करने के लिए पैसाबाज़ार ने कई बैंकों और NBFCs के साथ पार्टनरशिप की है, जिनमें टाटा कैपिटल, एचडीएफसी जैसे बैंक/NBFC प्रमुख हैं। इस पार्टनरशिप के ज़रिए कंज़्यूमर्स को पैसाबाज़ार प्लेटफॉर्म पर विभिन्न लोन ऑफर्स एक जगह पर देखने और उनकी तुलना करने की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपने लिए उपयुक्त लोन विकल्प चुन सकेंगे। लोन अगेंस्ट कार के तहत, आप कार की मौजूदा वैल्यू के 200% तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और लोन का भुगतान करने के लिए 5 साल तक की अवधि मिलती है। सबसे खास बात, इस लोन राशि का उपयोग आप अपनी किसी भी ज़रूरत (जोखिम भरे कामों को छोड़कर) को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। लोन विकल्पों की तलाश कर रहे कंज़्यूमर्स के लिए एक नया रास्ता कार के बदले लोन खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जिनके पास लोन पाने के सीमित विकल्प हैं। लोन अगेंस्ट कार के ज़रिए अब उनके पास एक और नया विकल्प उपलब्ध होगा। इस पर पैसाबाज़ार की CEO संतोष अग्रवाल ने कहा – एक मार्केटप्लेस के रूप में, हमारा फोकस विभिन्न कंज़्यूमर सेगमेंट्स को विविध प्रोडक्ट ऑफर करने और कई बैंकों और लोन संस्थानों के विकल्प प्रदान करने पर है। ‘लोन अगेंस्ट कार’ जैसी नई कैटेगरीज़ को लॉन्च करना हमारे सिक्योर्ड पोर्टफोलियो को विस्तार देने की दिशा में एक कदम है – जो आने वाले कुछ वर्षों में हमारे ग्रोथ का एक अहम आधार होगा। उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे कंपनी प्रगति कर रही है, वह अपने पार्टनर्स और इंडस्ट्री के साथ मिलकर कंज़्यूमर्स की असल समस्याओं को हल करने और एक समावेशी इकोसिस्टम बनाने में अपना योगदान देने की दिशा में काम कर रही है। बता दें, लोन अगेंस्ट कार पैसाबाज़ार की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटर्जी का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी जैसी प्रमुख कैटेगरीज़ को बढ़ाना और साथ ही लोन अगेंस्ट कार जैसी नई कैटेगरीज़ को शुरू कर सिक्योर्ड लेंडिंग सेगमेंट में और विस्तार करना है।पैसाबाज़ार के बारे में:- पैसाबाज़ार, जो PB Fintech का हिस्सा है (2021 से लिस्टेड), भारत का सबसे बड़ा कंज़्यूमर क्रेडिट मार्केटप्लेस और फ्री क्रेडिट स्कोर प्लेटफॉर्म है। पिछले 11 सालों में, पैसाबाज़ार ने 50 मिलियन से अधिक कंज़्यूमर्स का भरोसा जीता है और यह 1000+ शहरों से हर महीने 20 लाख से ज़्यादा कस्टमर्स की इनक्वायरीज़ को संभालता करता है। पैसाबाज़ार ने 65 से अधिक बैंकों, NBFCs और फिनटेक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है जिससे कंज़्यूमर्स को क्रेडिट प्रोडक्ट्स के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराया जा सके। पैसाबाज़ार एक ISO (27001:2013) और PCI DSS प्रमाणित संगठन है, जो इंडस्ट्री-बेस्ट कंट्रोल्स के ज़रिए कस्टमर्स के सर्वोत्तम हित की रक्षा करता है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!