कानपुर में होगा सांसद इलेवन बनाम सेना इलेवन क्रिकेट महासंग्राम

नई दिल्ली – कानपुर शहर एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है, जहाँ खेल के मैदान पर देशभक्ति की भावना अपनी चरम सीमा पर होगी। 29 जून को ग्रीनपार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है ऑपरेशन सिंदूर कप 202 एक ऐसा अनोखा आयोजन जो भारतीय सेना के शौर्य, साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक अभिनव प्रयास है। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा एक रोमांचक क्रिकेट मैच जिसमें आमने-सामने होंगी दो विशेष टीमें सांसद इलेवन और सेना इलेवन। संकल्प से सृजन तक: क्यों है यह आयोजन खास?इस आयोजन के सूत्रधार और प्रमुख आयोजक हैं कानपुर से भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, जिन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी भावना का प्रतीक है।जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को मंज़ूरी दी, तो न केवल आतंकवाद को करारा जवाब मिला, बल्कि पूरी दुनिया ने भारत की निर्णायक शक्ति को देखा। यह कप उसी अद्भुत साहस और संकल्प को समर्पित है, सांसद रमेश अवस्थी उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की वीरता को सलाम करने के लिए खेल से बेहतर कोई मंच नहीं हो सकता। क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल के माध्यम से हम आम जनता को सीधे इस अभियान से जोड़ना चाहते हैं, उन्होंने जोड़ा। सेना के सम्मान में सजी सांस्कृतिक संध्या इस आयोजन को केवल एक खेल तक सीमित न रखते हुए, इसे एक सांस्कृतिक समारोह का रूप भी दिया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सेना के विश्वप्रसिद्ध जैज़ बैंड की संगीतमय प्रस्तुति से होगी, जो देशभक्ति के सुरों से माहौल को गूंजायमान कर देगा। इसके बाद, जैसे ही खिलाड़ियों का मैदान में प्रवेश होगा, सिविल एविएटर्स द्वारा आकाश से पुष्प वर्षा की जाएगी यह दृश्य दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाएगा। प्रसिद्ध भक्ति और देशभक्ति गायिका स्वाति मिश्रा, जिनका गीत \”अपने अपने राम\” पूरे देश में लोकप्रिय हो चुका है, इस आयोजन में अपनी सजीव प्रस्तुति देंगी, जो देशप्रेम को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। मुफ्त प्रवेश, जनसहभागिता की मिसाल इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा, जिससे हर वर्ग का नागरिक इसमें भागीदारी कर सके। कुल 15,000 पासों का वितरण किया जाएगा, जो कानपुर शहर के 6 प्रमुख केंद्रों और सांसद कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। यह आयोजन जनमानस को सैनिकों के बलिदान से जोड़ने का माध्यम बनेगा, जिसमें आम जनता स्वयं को भागीदार समझेगी। क्रिकेट के मैदान पर राजनीति नहीं, राष्ट्र सर्वोपरि सांसद इलेवन की कमान संभालेंगे दिल्ली के लोकप्रिय सांसद और गायक मनोज तिवारी। इस टीम में पक्ष-विपक्ष के सांसदों और विधायकों को शामिल किया जाएगा यह राजनीतिक भिन्नताओं से ऊपर उठकर एक साझा उद्देश्य के लिए खड़ा होने का प्रतीक होगा। सेना इलेवन की टीम भारतीय सेना के चुने हुए बहादुर खिलाड़ियों से सजी होगी, जो मैदान पर देश की ताकत का परिचय देंगे। मैच को देखने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता, और समाज के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। प्रशासनिक सहयोग और आयोजन समिति इस कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष सहयोग सुनिश्चित किया गया है। मुख्य आयोजक: सांसद रमेश अवस्थी सह-संयोजक: कानपुर मंडलायुक्त श्री अखिल कुमार नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, NCC और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी आयोजन में भागीदारी दी गई है, ताकि कार्यक्रम सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्मरणीय बन सके।‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ एक खेल नहीं, श्रद्धांजलि है यह आयोजन एक बार फिर साबित करता है कि देशभक्ति केवल भाषणों तक सीमित नहीं है, बल्कि जनमानस की चेतना को छूने वाले आयोजनों से उसका वास्तविक रूप प्रकट होता है। ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं यह उन वीरों को सलामी है, जिनके कारण हम चैन से जी रहे हैं। यह आयोजन एक अनुभूति है, एक संवेदना है और एक संकल्प भी कि हम अपने सैनिकों के बलिदान को कभी विस्मृत नहीं होने देंगे। विशेष सूचना:अगर आप इस आयोजन में शामिल होना चाहते हैं, तो नज़दीकी पास वितरण केंद्र या सांसद कार्यालय से संपर्क कर अपना निःशुल्क पास अवश्य प्राप्त करें। समय: 29 जून 2025, सुबह 10 बजे से स्थान: ग्रीनपार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कानपुर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
RSS
Follow by Email
LinkedIn
Share
Instagram
WhatsApp
error: Content is protected !!